१८२ अभिभावकों के साथ कलचुरी वैवाहिक परिचर्चा झांसी-2 सम्पन्न
कलचुरी वार्ता समाचार...झांसी। कलचुरी कलवार सर्ववर्गीय, समाज झांसी के तत्वावधान में वैवाहिकी परिचर्चा युवक/युवतियों व उनके अभिभावकों के बीच सम्पन्न हुई। इस परिचर्चा में लगभग १८२ युवक-युवतियों के अभिभावकों ने सहभागिता की।
कलचुरी वार्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष सालिगराम राय ने बताया कि २७जुलाई को कलचुरी वैवाहिकी परिचर्चा का आयोजन किया जिसमें लगभग182 युवक/युवतियो के अभिभावकों ने सहभागिता की। अभिभावकों ने बच्चों के विवाह योग्य वर/बधु को चुनने के लिये अपनी पसंद से एक-दूसरे से परिचर्चा कर जानकारी लेकर विवाह के लिये रिश्ते को आगे बढाने की पहल की। परिचर्चा का उद्देश्य कोरोना महामारी में घर से न निकलने के कारण घर बैठे ही युवक/युवतियों के रिश्ते तय हों और अभिभावकों को परेशानी ना उठानी पड़े। परिचर्चा होने के उपरांत अभिभावकों ने परिचर्चा के लिए संगठन की समाजसेवा को सराहना की। संगठन द्रारा यह परिचर्चा दूसरी बार कराई गई है, पहली परिचर्चा 26,अप्रैल-2020 में कराई गई थी जिसमें 99 युवक/युवती व अभिभावकों ने सहभागिता की थी।
परिचर्चा में संगठन जिलाध्यक्ष ह्रदेश राय, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सालिगराम राय, जिला उपाध्यक्ष भारत भूषण राय व मीडिया प्रभारी अमित राय का विशेष योगदान रहा। युवक/युवतियों के परिचय का संग्रह करने में प्रमोद राय-ललितपुर, गिरजेश राय-इंदौर, सोहन राय-इंदौर, विपिन शिवहरे-शिवपुरी, नरेन्द्र राय कलार-ग्वालियर, रविन्द्र जायसबाल-सोनभद्र, सुनील कुमार -बलिया,संजीब जायसबाल - प्रयागराज, जगदीश राय(मोनू)ललितपुर, मुकेश राय-मुम्बई, मनोहर जायसवाल-राजगढ, व शंभु गुप्ता-दिल्ली का सराहनीय सहयोग रहा। आभार उपाध्यक्ष भारत भूषण राय ने माना।
कलचुरी वार्ता समाचार...१८२ अभिभावकों के साथ कलचुरी वैवाहिक परिचर्चा झांसी-2 सम्पन्न