नागपुर में कोसरे कलार समाज का नि:शुल्क परिचय सम्मेलन होगा
कलचुरी वार्ता समाचार... नागपुर। कोसरे कलार समाज विचार मंच नागपुर द्वारा समाज के विवाह योग्य युवक-युवती का नि:शुल्क परिचय सम्मेलन २२फरवरी को नागपुर में आयोजित होगा।
उज्जैन कलचुरी वार्ता को नरेन्द्र धुवारे ने बताया कि कोसरे कलार समाज का २२फरवरी को नि:शुल्क युवक-युवती परिचय सम्मेलन, प्रांतीय कलार समाज सम्मेलन, सम्मान समारोह एवं युवा मेला प्रात: १0:30 बजे से 4:30 जैन कलार समाज भवन, रेशमी बाग चौक, उमरेड रोड़ नागपुर पर आयोजित होगा। सफल बनाने की अपील कोसरे कलार समाज विचार मंच नागपुर के डॉ. प्रमोद मेहेश्रे, मारोतराव कावरे, एड. संतोष लांजेवार सहित समाजजनों ने की।
कलचुरी वार्ता समाचार...नागपुर में कोसरे कलार समाज का नि:शुल्क परिचय सम्मेलन होगा