कलचुरी वार्ता समाचार..नागपुर में आधारयण-ग्रंथ का विमोचन हुआ

नागपुर में आधारयण-ग्रंथ का विमोचन हुआ
कलचुरी वार्ता समाचार...इन्दौर। आधार कार्ड जनक सुनील जायसवाल इन्दौर द्वारा लिखित किताब 'आधारयण-ग्रंथ का विमोचन नागपुर में ४ फरवरी को राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ महाराष्ट्र प्रदेश, नागपुर इकाई द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन के अवसर पर हुआ।
उज्जैन कलचुरी वार्ता को आधार कार्ड जनक सुनील जायसवाल इंदौर ने बताया कि स्व. श्रीमती आशादेवी गोविंदप्रसाद जायसवाल की स्मृति में महासम्मेलन प्रमुख संयोजक श्रीमती दीप्ति एवं दीपक गोविंद प्रसाद जायसवाल नागपुर एवं संरक्षक श्रीमती अर्चना जायसवाल के नेतृत्व में मप्र मंत्री प्रदीप जायसवाल, उप्र मंत्री रविन्द्र जायसवाल, मप्र विधायक दिनेश राय मुनमुन, विधायक आशीष जायसवाल सहित कलचुरी समाज बन्धुओं की उपस्थिति में आधार कार्ड जनक सुनील जायसवाल की किताब 'आधारयण-ग्रन्थ का विमोचन हुआ। सुनील जायसवाल ने समाज से अपील की कि 'आधारयण-ग्रंथ में मेरे द्वारा 15 अगस्त 2005 जब से मेरे द्वारा आधार कार्ड का शोध-पत्र लिखा गया तब से आज तक जो भारत सरकार से पत्राचार हुआ जो मेरे दावे को प्रमाणित करता है जब से अब तक के संघर्ष की कहानी एवं उन सभी साक्ष्यों को इस 'आधारयण-ग्रंथ के माध्यम से भारत सरकार एवं आम जनता के लिए उपलब्ध कराया गया है जो कि 1100 पन्नों का है। जिसका वजन 4.250 कि.ग्राम है। सुनील जायसवाल के अनुसार आधार-कार्ड की परि-कल्पना मेरे द्वारा की गई थी, जिसके समस्त साक्ष्य मैंने इस किताब के माध्यम से समाज से सम्मुख प्रस्तुत किए हैं जिसमें भारत सरकार को अपना विरोध भी जताया है। इस जंग में समाजजन से सहयोग व मदद की अपील करता हूँ और अब आगे की जंग कलचुरी समाज अपने हाथ में ले, कलचुरी समाज से आशा करता हूँ। गुगल पर आधार-कार्ड के जनक सुनील जायसवाल बोलने पर यू-ट्यूब पर साक्ष्य स्वरूप वीडियो खुलती है। 
इस अवसर पर श्रीमती सरला गुप्ता जयपुर, महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद देव, हरिप्रसाद,  प्रदीपभाई जायसवाल, लालचंद गुप्ता, शंभुनाथ जायसवाल, पद्मनारायण जायसवाल, सुबोध जायसवाल, राजीव जायसवाल, श्रीमती पूनम गुप्ता जयपुर, वरिष्ठ पत्रकार अजयकुमार जायसवाल, राकेश जायसवाल,  मदनलाल जायसवाल, श्रीमती नवीन जायसवाल (बब्बू भैया), अटल गुप्ता, विरेन्द्र राय, डॉ. संतोष कुमार जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल शिवचरण हाड़ा, राजेन्द्र मेवाड़ा, मुकेश राय, राजाराम शिवहरे,  सुशील जायसवाल, राजेन्द्र जायसवाल, नरेन्द्र धुवारे, सुप्रभात चौकसे, डॉ. बीएम मालवीय, अशोक जायसवाल (एसएमटी) इन्दौर,  सुनील जायसवाल आधार कार्ड जनक एवं उनकी धर्म पत्नी श्रीमती यामा जायसवाल इन्दौर, महेन्द्र साव, ओपी राय, प्रहलाद जायसवाल,  निशांत जायसवाल अमरावती, कलचुरी वार्ता प्र. संपादक राजेश राय सहित समाजजन मौजूद थे।


Popular posts
मप्र रा.क.एकता महासंघ ने प्रशंसा पत्र सौंपा कोलकाता में हुआ किशोर राय का स्वागत : संचालक राजकुमार सपत्निक को दिया प्रशंसा पत्र
चित्र
कलचुरी वार्ता समाचार... पंकज चौकसे कलचुरी समाज नरसिंहपुर जिलाध्यक्ष बनें नरसिंहपुर जिला कलचुरी समाज बैठक की बैठक संपन्न
चित्र
कलचुरी वार्ता समाचार....शिखर महाजन ने केट २०२० में ९९.७१ अंक प्राप्त कर बढ़ाया समाज का मान
चित्र
कलचुरी वार्ता समाचार...सोमवंशी क्षत्रिय युवा संगठन जिला अलवर द्वारा नि:शुल्क कोचिंग
चित्र
कलचुरी वार्ता समाचार...सुल्तानपुर हत्याकांड में पीडि़त परिवार को २५ लाख रूपए आर्थिक सहयोग के लिए मांग पत्र सौंपा
चित्र