२३ फरवरी को कोसरे कलार समाज संगठन रायपुर छग का ५वां राज्यस्तरीय परिचय सम्मेलन होगा
कलचुरी वार्ता समाचार...
रायपुर। कोसरे कलार समाज संगठन, रायपुर, छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में ५वां छग राज्यस्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन, मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान, हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम एवं मेंहदी सजाओं प्रतियोगिता रायपुर में होगी।
उज्जैन कलचुरी वार्ता को मिली प्रेस विज्ञप्ति अनुसार कोसरे कलार समाज संगठन रायपुर जिला कार्यकारिणी द्वारा रायपुर में २३ फरवरी को सामूदायिक भवन, दिशा कॉलेज के सामने, कोटा रोड़, रामनगर पर रायपुर के संजयकुमार जायसवाल की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन, मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान एवं मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन प्रात: १० बजे से किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील रायपुर जिलाध्यक्ष घनश्याम मेश्राम, उपाध्यक्ष महेन्द्र बावनथडे, घनराज मेश्राम, चैतराम सहारे, सचिव उमेन्द्र उके, सहसचिव नरेन्द्र बावनथडे, कोषाध्यक्ष सुखदेव बावनथडे सहित पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों ने की।
कलचुरी वार्ता समाचार...२३ फरवरी को कोसरे कलार समाज संगठन रायपुर छग का ५वां राज्यस्तरीय परिचय सम्मेलन