इंदौर में होगा अभा जायसवाल सर्व. महासभा का ९वां राष्ट्रीय महाधिवेशन, युवक-युवती परिचय सम्मेलन
कलचुरी वार्ता न्यूज...इंदौर। अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा का ९वां राष्ट्रीय महाधिवेशन, नव राष्ट्रीय अध्यक्ष शपथ ग्रहण, युवक-युवती परिचय सम्मेलन, फाग महोत्सव इंदौर में १४ और १५ मार्च २०२० को आयोजित होगा।
उज्जैन कलचुरी वार्ता को भरतलाल जायसवाल ने बताया कि अभा जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप भाई जायसवाल के अनुमोदन एवं स्वीकृति पश्चात् इंदौर में होली के पावन पर्व के पश्चात् दो दिवसीय महाधिवेशन एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन रखा गया है। १४मार्च कार्यकारी कार्यकारिणी समिति अंतिम बैठक, विश्वविख्यात नगरी वृंदावन के प्रमुख कलाकारों द्वारा भजन संध्या, फाग महोत्सव और १५ मार्च २०२० महासभा का महाधिवेशन, नि:शुल्क युवक-युवती परिचय सम्मेलन, नव राष्ट्रीय अध्यक्ष शपथ ग्रहण समारोह, सम्मान समारोह अक्षत गार्डन, गुमास्ता नगर, स्कीम नं. ७१ इंदौर में आयोजित किया जाएगा। नि:शुल्क परिचय सम्मेलन के लिए प्रविष्ठियां २८ फरवरी तक स्वीकार की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए सुभाष विद्याधर जायसवाल, भरतलाल जायसवाल, दिनेश जायसवाल, सुनील जायसवाल आधार कार्ड जनक, सचिन विजय चौकसे, सुभाष जायसवाल से संपर्क कर सकते है। परिचय सम्मेलन के फॉर्म जायसवाल धर्मशाला जवाहर मार्ग, जायसवाल धर्मशाला जेल रोड़, सहस्रबाहु सहकारी साख संस्था परदेशीपुरा इंदौर पर उपलब्ध है।
कलचुरी वार्ता न्यूज...इंदौर में होगा अभा जायसवाल सर्व. महासभा का ९वां राष्ट्रीय महाधिवेशन, युवक-युवती परिचय सम्मेलन