कलचुरी वार्ता समाचार... प्रथम पूज्य को आमंत्रण
कलचुरी वार्ता समाचार..इंदौर। अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के इंदौर में 14-15मार्च को होने वाले महाधिवेशन एवं परिचय सम्मेलन का आमंत्रण भगवान श्री गणेश जी को देते हुए खजराना श्री गणेश मंदिर में अशोक जायसवाल एसएमटी, भरतलाल जायसवाल, सुभाष विद्याधर जायसवाल, सचिन चौकसे, सुभाष जायसवाल पीथमपुर उपस्थित थे।
उज्जैन कलचुरी वार्ता को सुभाष विद्याधर जायसवाल ने बताया कि अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा की अष्टम् कार्यकारिणी समिति की विशेष साधारण सभा एवं नवम्् राष्ट्रीय महाधिवेशन, शपथग्रहण समारोह इंदौर में दो दिवसीय १४ मार्च को विशेष कार्यकारिणी समिति की बैठक और १५ मार्च को शपथ विधि समारोह एवं महाधिवेशन इंदौर के अक्षत गार्डन, गुमास्ता नगर, स्कीम नं. ७१ पर होगा। आयोजन की सफलता के लिए इंदौर स्थित श्री खजराना गणेश मंदिर पर जाकर प्रथम पूज्य को आमंत्रित कर कार्यक्रम की सफलता की प्रार्थना की।
कलचुरी वार्ता समाचार... प्रथम पूज्य को आमंत्रण