कलचुरी वार्ता न्यूज....
मेवाडा कलाल समाज समिति के तत्वाधान में १३ वा सामूहिक विवाह संपन्न
जिलाध्यक्ष हरीश कलाल के द्वारा हेलमेट वितरण एवं प्लास्टिक मुक्त भारत का नारा देते हुए कपड़े की 1000 थैलियों का वितरण करके पर्यावरण को संरक्षण देने का कार्य किया
मेवाडा कलाल समाज समिति जिला बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष हरीश कलाल सेनावासा की अध्यक्षता में मोटागाव में १३वा सामूहिक विवाह संपन्न हुआ जिसमें 7 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ
प्रातः 8:00 मोटागाव स्कूल मैदान में शुरू हुए इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम बरात आगमन हुआ इसके पश्चात दूल्हा दुल्हन को बग्गियो में बिठाकर नगर भ्रमण करवाया गया नगर भ्रमण में जुलूस का नेतृत्व नानूराम मोटागाव ने किया, मुख्य पूजा राजेश कलाल आसन के द्वारा की गई कार्यक्रम में सबसे बड़े अन्नदाता के रूप में मुख्य भामाशाह कन्हैयालाल पिता छगनलाल निवासी मोटागांव रहे और आलमारी के भामाशाह मोहनलाल पिता किशन लाल कलाल भीमसोर, गैस चूल्हा के भामाशाह कातिलाल पिता रुपचंद कलाल गोपीनाथ का गड़ा किचन सेट के भामाशाह खेमचंद व चिमन लाल पिता किशन मोटागाव, दुल्हन ड्रेस के भामाशाह बंसीलाल पिता मंगल भीमपुर पाइजब के भामाशाह जयेश कलाल एवं जलज कलाल पिता भगवानलाल कलाल निवासी गड़ा वेजणियां सूटकेस के भामाशाह मोहनलाल पिता मंगल कलाल निवासी रेयाणा कंबल के भामाशाह राकेश पिता नाथू कलाल मोटागाव पुष्प वर्षा भामाशाह राजेश कलाल रामचरितमानस एवं पंच पात्र के भामाशाह सूरजमल नरवाली रहे मेवाडा कलाल समाज पिछले विगत 5 वर्षों से लगातार सामूहिक विवाह का सफल आयोजन करते हुए १३ वा आयोजन संपन्न किया
कार्यक्रम में यातायात नियमों की पालना हेतु प्रत्येक दूल्हे को जिलाध्यक्ष हरीश कलाल के द्वारा हेलमेट वितरण किए एवं प्लास्टिक मुक्त भारत का नारा देते हुए कपड़े की 1000 थैलियों का समाज में वितरण करके पर्यावरण को संरक्षण देने का कार्य किया ऐतिहासिक कार्यक्रम को देखते हुए जैन समाज के मोटागाव के पदाधिकारीगण एवं मोटागाव व्यापार मंडल अध्यक्ष के द्वारा मेवाडा कलाल समाज जिला अध्यक्ष का पगड़ी एवं माला पहनाकर सम्मान किया
कार्यक्रम मे मध्य प्रदेश खरगोन जिला अध्यक्ष बिहारीलाल मालवीय गुजरात महाराष्ट्र औरंगाबाद और पड़ोसी जिले डूंगरपुर उदयपुर कोटा मनोहर थाना पूर्व विधायक जगन्नाथ वर्मा की बेटी व कोटा महिला मंडल अध्यक्षा नीलम पारेता अनिल पारेता आदि समाज बंधुओं ने भाग लिया कार्यक्रम में 5000 लोग सम्मिलित हुए आगंतुक सभी अतिथियों का जिला अध्यक्ष हरिश कलाल के द्वारा पगड़ी माला और शॉल ओढ़ाकर से सम्मान किया मीडिया प्रभारी पोपटलाल ने बताया कि जिला अध्यक्ष हरिश कलाल जिला सचिव प्रदीप कलाल सामूहिक विवाह के संयोजक हिम्मत लाल कलाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनलाल उपाध्यक्ष देविलाल कलाल राजेश कलाल कमलेश कलाल विदेश प्रभारी मोहनलाल मैतवाला राकेश आनंदपुरी सुंदरलाल डडुका संरक्षक मोहनलाल रेयाणा पूनमचंद शेरगढ़ कोषाध्यक्ष बाबुलाल आनंदपुरी सचिव प्रवीण गढ़ी स कोषाध्यक्ष नरेश परतापुर न्याय पालिका अध्यक्ष उद्धव कलाल स्थानीय मोटागाव सेंटर अध्यक्ष राजेश कलाल सचिव बंसीलाल कलाल युवा मंडल संयोजक कल्पेश कलाल रिंकल ग्रुप के संयोजक मेहुल कलाल किशन लालजी गढ़ी मोतीलाल भीमसोर धनपाल देवदा सूरजमल नरवाली डूंगरपुर से कन्या लालजी कोलखण्डा मणिलाल जी खेड़ा मणिलाल मसोटीया ने सहयोग प्रदान किया एवं पंडित मनोहर लाल जोशी सरेड़ी के नेतृत्व में विधि विधान से विवाह संपन्न करवाए गए शाम को 6:00 बजे दुल्हनों की विदाई से पहले राष्ट्रगान करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई