नागपुर में ४फरवरी को नि:शुल्क सामूहिक विवाह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन होगा
सौ. दीप्ति एवं दीपक जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
कलचुरी वार्ता न्यूज...नागपुर। राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ महाराष्ट्र द्वारा नागपुर में कलचुरी समाज के सभी संगठनों के सक्रिय सहयोग से ५वां नि:शुल्क सामूहिक विवाह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन ४फरवरी २०२० को आयोजित किया जाएगा। आयोजन की तैयारी के लिए ८ दिसंबर को सायं ६.३० बजे शिवहरे भवन, नागपुर में सौ. दीप्ति जायसवाल एवं दीपक जायसवाल की अध्यक्षता में कलचुरी वंश स्वजातियबंधुगणों की बैठक आयोजित की गई।
उज्जैन कलचुरी वार्ता को प्रमुख संयोजक दीपक जायसवाल ने बताया कि बैठक में २५० से अधिक समाज बंधुगण उपस्थित थे। ५वां सामूहिक विवाह समारोह सद्भावना लॉन्स एवं उत्सव हॉल, सीआईडी हेडक्वार्टर के सामने ४ फरवरी २०२० को आयोजित किया जाएगा। अभी तक शिवहरे क्षत्रिय कलार समाज से २ जोड़े, मरठा कलार से १, कोसरे-जैन कलार से १, जायसवाल-डहरवाल कलार समाज से २ तथा डहरवाल कलार समाज से ३ इस प्रकार कुल ९ जोड़ों ने पंजीयन करवाया है। युवक-युवती परिचय सम्मेलन में पंजीकृत को अपना परिचय मंच से देना अनिवार्य किया। परिचय पुस्तिका का प्रकाशन न करते हुए उपस्थित युवक-युवतियों का ही परिचय दिया जाएगा। सौ. दीप्ति जायसवाल ने सभी को संगठित होकर एक साथ मिलकर समाज कार्य करने की बात करते हुए एकता का परिचय देने की अपील की। प्रमुख संयोजक दीपक जायसवाल ने सब कलार-एक कलार का नारा देते हुए सभी को आपस में प्रेमभाव तथा रिश्तेदारी बढ़ाने की बात की। शिक्षण समिति अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शिवहरे ने गत वर्ष कन्यादान भेंट में सम्मिलित संगठन एवं समाज बंधुओं की सूची जिसमें भेंट वस्तु सहित राशि की जानकारी दी।
इस अवसर पर किशोर शिवहरे, डॉ. काकपुरे, फाल्गुन उके, दामोधर दियेवार, शिवचंद्र डहरवाल, दिनेश सारवे, देवेन्द्र राय, डायाभाई मेहेरे, प्रभाकर रामगोनीवार, खिलेन्द्र बिटले, सौ. छायादेवी जायसवाल, संजीव मोहबे, नलिन जायसवाल, प्रदीप खानोरकर, मोहन जायसवाल, सौ. स्नेहा अनूप राय, सौ. नलिनी कटकवार, सौ. वर्षा गणोजे, महेन्द्र चौकसे, गिरधर राय, पंकज चौकसे, सौ. वीणा खानोरकर, रवि सारवे, सुरेशलाल जायसवाल, जयप्रकाश सूर्यवंशी, किशोर मेहता, ज्योति मेहता, मुरलीधर गणोजे, अंजली राय, आभा संजय कटकवार, पायल शिशिर कटकवार, कृष्णा उज्वने, ज्ञानदेव शेंडे, संजय बारगावने, सुरेश बोरेले, कांता बोरेले, अनूप राय, उमेश चौकसे, शेखर राय, हुकुमचंद राय, प्रकाश राजकुमार जायसवाल,कार्तिक जायसवाल, राजु आर जायसवाल, रेखा जायसवाल, नंदलाल जायसवाल, शिला जायसवाल, अनिता जायसवाल, ममता जायसवाल, मीना जायसवाल, अर्जुनप्रसाद जायसवाल, विनोद जायसवाल, सियाराम जायसवाल, दिनेश जायसवाल, ललिता जायसवाल, गायत्री जायसवाल, मनोरमा जायसवाल, सरोज जायसवाल, अरविंद जायसवाल, सरला जायसवाल, पूजा जायसवाल, विशाल जायसवाल, अमित जायसवाल, प्रेमा जायसवाल, नरेन्द्र जायसवाल, मोहन जायसवाल सहित बड़ी संख्या मेंं समाजजन एवं समाज संगठन के प्रमुख मौजूद थे।
कलचुरी वार्ता न्यूज...नागपुर में ४फरवरी को नि:शुल्क सामूहिक विवाह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन