- कलचुरी वार्ता न्यूज... इंदौर में १४-१५ मार्च, २०२० को होगा अभा जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा का महाधिवेशन
उज्जैन कलचुरी वार्ता न्यूज. इंदौर। अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा उच्चस्तरीय चयन समिति द्वारा उदयपुर राजस्थान में ८ सितंबर १९ को संपन्न बैठक में इंदौर के अशोक कुमार जायसवाल वर्तमान महासचिव को आगामी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। जिस पर उपस्थित समाजजनों ने श्री जायसवाल को बधाई देकर पुष्पमालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर मप्र जायसवाल महासभा, मप्र जायसवाल सर्ववर्गीय युवा महासभा एवं जायसवाल सोशल ट्रस्ट इंदौर ने राष्ट्रीय महाधिवेशन इंदौर में संपन्न कराने का उत्तरदायित्व वहन करने का अनुरोध किया था जिसे सर्वसहमति से स्वीकृत किया गया। - उज्जैन कलचुरी वार्ता को अशोक जायसवाल ने बताया कि इंदौर में वर्ष २०२० में होली के पावन पर्व के पश्चात् महाधिवेशन का आयोजन रखा गया है। अभा जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप भाई जायसवाल के अनुमोदन एवं स्वीकृति पश्चात् महाधिवेशन इंदौर में होगा। १४ मार्च २०२० शनिवार कार्यकारी कार्यकारिणी समिति की अंतिम बैठक और १५ मार्च २०२० महासभा का महाधिवेशन अक्षत गार्डन इंदौर में आ
योजित किया जाएगा।
कलचुरी वार्ता न्यूज... इंदौर में १४-१५ मार्च, २०२० को होगा अभा जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा का महाधिवेशन