कलचुरी वार्ता न्यूज...इंदौर में 26 जनवरी 2020 होने वाले उच्च शिक्षित युवक युवती परिचय सम्मेलन के लिए आमंत्रण
कलचुरी वार्ता न्यूज...इंदौर। कलचुरी महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी, मप्र गृहमंत्री बाला बच्चन को मप्र जायसवाल कलचुरी महासभा संरक्षक विजयकांत जायसवाल(बब्बू भैय्या), ओमप्रकाश जायसवाल, सुभाष जायसवाल, विनोद वर्मा, नवीन जायसवाल, अभिषेक चौकसे, सुनील जायसवाल, अमित जायसवाल, गौरव जायसवाल ने इंदौर में २६जनवरी को आयोजित उच्चशिक्षित युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया।
उज्जैन कलचुरी वार्ता को नवीन विजयकांत जायसवाल ने बताया कि इंदौर में मप्र जायसवाल कलचुरी युवा महासभा के तत्वावधान में उच्चशिक्षित युवक-युवती परिचय सम्मेलन प्रात: ९ बजे से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, स्कीम नं. ७८, विजय नगर पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रत्याशियों के लिए पंजीयन शुल्क २हजार रूपए रखा गया है। अंतिम तिथि ३१ दिसंबर २०१९ है। अधिक जानकारी के लिए ९८२६०८५००६, ९५८४५१११११, ७६९२८४००००० मोबाईल नंबरों से संपर्क किया जा सकता है।
कलचुरी वार्ता न्यूज...इंदौर में 26 जनवरी 2020 होने वाले उच्च शिक्षित युवक युवती परिचय सम्मेलन के लिए आमंत्रण