कलचुरी वार्ता न्यूज...भोपाल। आज के समय में रक्तदान सबसे बड़ा दान है क्योंकि इससे किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। उक्त कथन नगर पालिका के सामूदायिक भवन में प्लेजर ग्रुप एवं स्व. जगदीश वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में नपा अध्यक्ष बद्रीसिंह चौहान एवं राजेन्द्र अग्रवाल ने कही।
उज्जैन कलचुरी वार्ता को आकाश चौकसे ने बताया कि ग्रुप द्वारा हर वर्ष रक्तदान शिविर लगाया जाता है। ग्रुप ने भोपाल के रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से शिविर का आयोजन किया जिसमें ८० यूनिट खून एकत्रित किया। इस अवसर पर जीवन चौकसे, आकाश चौकसे सहित ग्रुप सदस्य एवं समाजजन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
कलचुरी वार्ता न्यूज.... भोपाल में रक्ततदान शिविर संपन्न