इंदौर में कलचुरी कलाल मालवीय वर्ग कल्याण समिति का निर्वाचन संपन्न
कलचुरी वार्ता न्यूज....इंदौर। इंदौर में कलचुरी कलाल मालवीय वर्ग कल्याण समिति के निर्वाचन संपन्न हुए जिसमें पवन जायसवाल पुन: अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इंदौर कलचुरी कलाल मालवीय वर्ग कल्याण समिति अध्यक्ष पवन जायसवाल और उनकी पूरी टीम के नेतृत्व में कई उल्लेखनीय कार्य संपन्न हुए है इसलिए समाज ने उन्हें और उनकी पूरी टीम को एक बार पुन: निर्चाचित किया है।