कलचुरी वार्ता न्यूज...इंदौर। जायसवाल समाज चैरिटेबल ट्रस्ट इंदौर द्वारा ७वां अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन २९ दिसंबर २०१९ को इंदौर में आयोजित होगा
उज्जैन कलचुरी वार्ता को सुशील जायसवाल ने बताया कि जायसवाल समाज चैरिटेबल ट्रस्ट इंदौर द्वारा सर्ववर्गीय ७वां अखिल भारतीय युवक-युवती नि:शुल्क परिचय सम्मेलन २९ दिसंबर २०१९ रविवार को पुलिस सामूदायिक भवन पोलोग्राउण्ड, पुलिस पेट्रोल पंप के पास इंदौर पर आयोजित किया जाएगा। परिचय सम्मेलन के प्रविष्ठि पूर्णत: नि:शुल्क रखी गई है। इच्छुक अपना परिचय १८/१ जायसवाल धर्मशाला, जेलरोड, इंदौर पर १० दिसंबर १९ तक अनिवार्य रूप से पहुंचाएं। विलंब से प्राप्त होने वाली प्रविष्ठियों को प्रकाशित नहीं किया जाएगा।
इंदौर में होगा 7वां अभा नि:शुल्क परिचय सम्मेलन