इंदौर में २६जनवरी को उच्च शिक्षित युवक-युवती परिचय सम्मेलन होगाइंदौर। इंदौर में म.प्र. जायसवाल कलचुरी युवा महासभा के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय सर्ववर्गीय कलाल, कलार, कलचुरी, कलवार उच्च शिक्षित युवक-युवती परिचय सम्मेलन 26 जनवरी 2020 को प्र्रात: 9 बजे से आयोजित किया जाएगा।
उज्जैन कलचुरी वार्ता को मुकेश जायसवाल ने बताया कि मप्र के सबसे विशाल, भव्यतम 3000 व्यक्तियों की बैठक क्षमता वाले वातानुलित सुसज्जित ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (नक्षत्र), स्कीम न.78, विजय नगर इंदौर पर यह परिचय सम्मेलन आयोजित होगा। यह वही स्थान है जहां वर्ष 2016 में अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल समिट को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया था।
परिचय सम्मेलन में शामिल होने के लिए पंजीयन अनिवार्य है। पंजीयन पहले आवे पहले पावे के आधार पर प्रत्याशियों की जानकारियों से सुसज्जित पत्रिका हमसफर का प्रकाशन भी होगा। अधिक जानकारी के लिए 98260 85006, 95845 11111, 76928 40000 मोबाईल नंबरों से संपर्क किया जा सकता है।
इंदौर में २६जनवरी को उच्च शिक्षित युवक-युवती परिचय सम्मेलन होगा