5 वांं भव्य सामूहिक विवाह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन नागपुर में 4 फरवरी को

उज्जैन कलचुरी वार्ता न्यूज, नागपुर। राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ नागपुर महाराष्ट्र मुख्य संयोजक दीपक गोविंदप्रसाद जायसवाल द्वारा 5 वांं भव्य सामूहिक विवाह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन नागपुर में संपन्न होगा। विवाह में वर-वधू  पंजीयन एवं विवाह योग्य युवक-युवती बायोडाटा के पंजीयन की अंतिम तिथि 4 जनवरी है। उज्जैन कलचुरी वार्ता को सुरेश राय बोरेले ने बताया कि 4 फरवरी नागपुर में दीपक गोविंदप्रसाद जायसवाल के नेतृत्व में सामूहिक विवाह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन होगा। सम्मेलन की सफलता के लिए समाज के सभी संगठन प्रयासरत है संगठन में प्रमुखता से राय, चौकसे, मालवीय, अखिल भारतीय शिवहरे वैश्य समाज, अखिल भारतीय झरिया कलार समाज, जैन कलार समाज मध्यवर्ती मंडल, कोसरे कलार समाज, हैहय क्षत्रिय नशीने-पशीने, कटकवार सभा, छत्तीसगढ़ डडसेना सिन्हा कलार समाज, सूर्यवंशी कलार समाज, डांगरे कलार समाज, गौड(तेलगू) कलार समाज, क्षत्रिय मेवाडा कलार समाज, जायसवाल कलार समाज, साव कलार समाज, मराठा कलार समाज, अखिल डहरवाल कलार समाज, अखंड डहरवाल कलार समाज, सर्वभाषीय कलार समाज ट्रस्ट नागपुर सहित सभी संगठन प्रमुखता से कार्यरत हैं। सफल बनाने की अपील राजन कटकवार त्रिलोकीनाथ शिवहरे, सुरेश बोरेले (राय), सौ.स्नेहा अनूप राय सौ.कांता सुरेश बोरेले, सौ.वर्षा मुरलीधर गनोजे, ओमकार सुर्यवंशी, देवेन्द्र राय, उमेश चौकसे, महेन्द्र चौकसे, हुकुमचंद राय, मोहन सोनवाने, दिनेश सारवे, खिलेन्द्र बिटले,  शेखर डहरवाल, सुनिल जायसवाल, मोहन जायसवाल, सुरेश जायसवाल, राजेन्द्र जायसवाल, अरविंद जायसवाल, राजू जायसवाल, मुलचंद शंभरगडे आदि ने की है।


Popular posts
मप्र रा.क.एकता महासंघ ने प्रशंसा पत्र सौंपा कोलकाता में हुआ किशोर राय का स्वागत : संचालक राजकुमार सपत्निक को दिया प्रशंसा पत्र
चित्र
कलचुरी वार्ता समाचार... पंकज चौकसे कलचुरी समाज नरसिंहपुर जिलाध्यक्ष बनें नरसिंहपुर जिला कलचुरी समाज बैठक की बैठक संपन्न
चित्र
कलचुरी वार्ता समाचार....शिखर महाजन ने केट २०२० में ९९.७१ अंक प्राप्त कर बढ़ाया समाज का मान
चित्र
कलचुरी वार्ता समाचार...सोमवंशी क्षत्रिय युवा संगठन जिला अलवर द्वारा नि:शुल्क कोचिंग
चित्र
कलचुरी वार्ता समाचार...सुल्तानपुर हत्याकांड में पीडि़त परिवार को २५ लाख रूपए आर्थिक सहयोग के लिए मांग पत्र सौंपा
चित्र